Wheel of Dhamma

Pune City Vipassana Centre
सयाजी उ बा खिन की परंपरा में स.ना.  गोयन्काजी
द्वारा सिखायी गयी विपश्यना साधना शिविरों के संचालन किये जाते है
शिविर की अनुसू्ची

Bodhi Leaf

 
Alert text goes here
  • बारे में
  • आवेदन कैसें करें
  • हमसे संपर्क करे
  • खोजें   Search
  • शिविरIcon blue down arrow 7x4
    • युवकों' और बच्चों'के शिविर
    • लघु शिविरे
    • दस दिवसीय और अन्य प्रौढ शिविरे
  • भाषाएIcon blue down arrow 7x4
    • English
    • हिन्दी
    • मराठी
  • स्थानIcon blue down arrow 7x4
    • महाराष्ट्र
      38 केंद्र
      4 अस्थायी केंद्र
    • भारत
      125 केंद्र
      13 अस्थायी केंद्र
    • दक्षिणी आशिया
      146 केंद्र
      14 अस्थायी केंद्र
    • एशिया
      197 केंद्र
      27 अस्थायी केंद्र
    • विश्व
      259 केंद्र
      128 अस्थायी केंद्र
Punna
Dhamma Puṇṇa, Pune, महाराष्ट्र, भारत (इंडिया)
केंद्र का स्थान: वेबसाइट | नक्शा
** यदि अन्यथा उल्लेख न किया गया हो, तो शिविर-निर्देश निम्नलिखित भाषा (भाषाओं) में दिए जाते हैं: हिंदी / अंग्रेज़ी / मराठी


शिविरमें उपस्थित रहने के लिए अथवा धम्मसेवा के लिए आवेदन कैसे करें

  1. आवेदन पत्रतक पहुंचने के लिए वांछित शिविर के आवेदन लिंकपर क्लिक करें. पुराने साधकोंको सेवा का विकल्प दिया जायेगा.
  2. कृपया साधनापद्धती का परिचय एवं शिविर की अनुशासन संहिता ध्यानसे पढे, जो आपको शिविर के दौरान पालन करने के लिए कही जायेगी.
  3. आवेदन पत्र के सभी वर्ग पूर्ण रूप से और विस्तार से भरें और प्रस्तुत करें. सभी शिविरों के पंजीकरण के लिए आवेदन की आवश्यकता है.
  4. अधिसूचना का इंतजार करें. अगर आपने आवेदन में ईमेल पता दिया है तो सभी पत्र-व्यवहार ईमेलद्वारा होगा. आवेदनों के बडी संख्या के कारण अधिसूचना प्राप्त होने में २ हफ्तेतक का समय लग सकता है.
  5. अगर आपका आवेदन स्वीकार हुआ है तो शिविर में आपकी जगह निश्चित करने के लिए हमें आपसे पुष्टि की जरूरत होगी.
अतिरिक्त जानकारी

कृप्या शिविर में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे - schedule.vridhamma.org

Important disclaimers:
1. You will be joining the course with your free will ,even though you know about the risk involved in joining the course in the background of Covid situation. So you agree that you will be solely responsible for your health and safety.
2. You should have ability and willingness to maintain self hygiene during the course and follow safety guidelines during your stay at the campus.
3. You should have willingness to leave the campus at any time if you have any symptoms like cough, cold,fever etc.
4. You are willing to abide by all the guidelines provided by the Government from time to time. You are aware that the course may be cancelled before scheduled date or during the course as per prevailing Covid Pandemic situation or government guidelines.

 
युवकों' और बच्चों'के शिविर
तरुण लोगोंके लिये शिविर
इस खंड में घटनाओं के किसी भी विशेष निर्देश के लिए टिप्पणियाँ देखें.
2025 युवकों' और बच्चों'के शिविर
उपथिती/सेवा दिनांक शिविर का प्रकार स्थिति स्थान अभिप्राय
अप्रै 20 बाल / किशोर पूर्ण किया Pune
मई 05 - मई 13 ७-दिनका युवकोंके लिये शिविर पूर्ण किया Pune नोंदः नई तारिख़े!
मई 14 - मई 15 बाल / किशोर पूर्ण किया Pune
मई 18 - मई 26 ७-दिनका युवकोंके लिये शिविर प्रगती में Pune
अर्जी भेजिए* मई 28 - मई 29 बाल / किशोर लड़कियाँ - चालू लड़के - बंद किया महिला सेविका - चालू पुरुष सेवक - बंद किया Pune
 
लघु शिविरे
एक दिवसीय शिविर पुराने साधकोंके लिये संक्षिप्त शिविर हैं.
इस खंड में घटनाओं के किसी भी विशेष निर्देश के लिए टिप्पणियाँ देखें.
2025 लघु शिविरे
उपथिती/सेवा दिनांक शिविर का प्रकार स्थिति स्थान अभिप्राय
अप्रै 19 एक-दिवसीय पूर्ण किया Pune पुराने साधकोंके लिए
 
दस दिवसीय और अन्य प्रौढ शिविरे
सभी दस दिवसीय शिविरे पहले दिन शामको शुरु होते है और आखिरी दिन जल्दी सुबह समाप्त होतें हैं.
इस खंड में घटनाओं के किसी भी विशेष निर्देश के लिए टिप्पणियाँ देखें.
2025 दस दिवसीय और अन्य प्रौढ शिविरे
उपथिती/सेवा दिनांक शिविर का प्रकार स्थिति स्थान अभिप्राय
अप्रै 20 - मई 01 १० दिवसीय पूर्ण किया Pune
अर्जी भेजिए* जून 01 - जून 12 १० दिवसीय महिलायें - शिविर पूरा पुरुष - शिविर पूरा महिला सेविका - चालू पुरुष सेवक - प्रतीक्षा यादी Pune
अर्जी भेजिए* जून 15 - जून 26 १० दिवसीय नयी महिला साधिकाएँ - शिविर पूरा पुरानी महिला साधिकाएँ - प्रतीक्षा यादी पुरुष - प्रतीक्षा यादी धम्मसेवक - चालू Pune
अर्जी भेजिए* जुला 06 - जुला 17 १० दिवसीय महिलायें - प्रतीक्षा यादी पुरुष - प्रतीक्षा यादी धम्मसेवक - चालू Pune
अर्जी भेजिए* जुला 20 - जुला 31 १० दिवसीय नयी महिला साधिकाएँ - प्रतीक्षा यादी पुरानी महिला साधिकाएँ - चालू नये पुरुष साधक - प्रतीक्षा यादी पुराने पुरुष साधक - चालू धम्मसेवक - चालू Pune
अर्जी भेजिए* अग 03 - अग 14 १० दिवसीय नयी महिला साधिकाएँ - प्रतीक्षा यादी पुरानी महिला साधिकाएँ - चालू पुरुष - चालू धम्मसेवक - चालू Pune
अर्जी भेजिए* अग 17 - अग 28 १० दिवसीय नयी महिला साधिकाएँ - प्रतीक्षा यादी पुरानी महिला साधिकाएँ - चालू पुरुष - चालू धम्मसेवक - चालू Pune
सितं 07 - सितं 18 १० दिवसीय अर्जी स्वीकृती शुरु जून 07 Pune
सितं 21 - अक्टू 02 १० दिवसीय अर्जी स्वीकृती शुरु जून 21 Pune
अक्टू 05 - अक्टू 16 १० दिवसीय अर्जी स्वीकृती शुरु जुला 05 Pune
अक्टू 23 - अक्टू 31 सतिपठ्ठान सुत्त अर्जी स्वीकृती शुरु जुला 23 Pune विशेष शिविर के लिए योग्यता
नवं 02 - नवं 13 १० दिवसीय अर्जी स्वीकृती शुरु अग 02 Pune
नवं 16 - नवं 27 १० दिवसीय अर्जी स्वीकृती शुरु अग 16 Pune
दिस 07 - दिस 18 १० दिवसीय अर्जी स्वीकृती शुरु सितं 07 Pune
दिस 20 - दिस 31 १० दिवसीय अर्जी स्वीकृती शुरु सितं 20 Pune
 
 

यह ऑनलाइन आवेदन पत्र आपकी जानकारी को आपके संगणक से हमारे ॲप्लिकेशन-सर्वरतक भेजने से पहले कूट रूप देता है. परन्तु कूट रूप देनेके बाद भी यह पूर्णतयः सुरक्षित न होनेकी संभावना है. अगर आप अपनी गोपनीय जानकारी इंटरनेट पर रहते हुए उससे जुड़ी सुरक्षा जोखिम से चिंतीत है, तो इस आवेदन पत्रका उपयोग न करें. बल्की आवेदन पत्र डाऊनलोड करें. उसे छापकर पूर्ण करें. बादमें यह आवेदन पत्र नीचे दिये गए शिविर आयोजकों को भेजिये. आपका आवेदन पत्र फैक्स या पोस्ट करने से पंजीकरण प्रक्रीया एक या दो हफ्तेसे विलंबित हो सकती है.


पुराने साधकों की क्षेत्रिय वेबसाईट के लिये यहाँ क्लिक करें here. यह वेबसाईट देखने के लिए युजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी

प्रश्न पुछने के लिए ईमेल: [email protected]

सभी शिविर पूर्णतया दान के आधारपर चलते है. सभी खर्च उनके दानसे पूर्ण होते है, जो शिविर पूर्ण करके विपश्यना का लाभ अनुभव करनेपर दूसरोंको यही मौका देना चाहते है. आचार्य अथवा सहायक आचार्य कोई मुहफ्जा नहीं पाते; वह तथा शिविर में सेवा देनेवाले सेवक अपना समय स्वेच्छापूर्ण रूपसे देते है. इस प्रकार विपश्यना व्यावसायिकरण से मुक्त रूप में दी जाती है.

पुराने साधक याने वो, जिन्होनें स. ना. गोयन्काजी अथवा उनके सहायक आचार्यों के साथ किमान एक १०-दिवसीय शिविर पूर्ण किया है.

पूराने साधकों को नीचे दिये गए शिविरों में धम्मसेवा का अवसर प्राप्त हो सकता है.

द्विभाषी शिविर ऐसे शिविर है जो दो भाषाओंमें सिखायें जाते है. सभी साधक दैनंदिन साधना की सुचनाएँ दो भाषाओंमें सुनेंगे. श्यामके प्रवचन अलग से सुनाये जायेंगे.

ध्यान शिविर दोनों केंद्र और गैर - केंद्र स्थानों पर आयोजित किया जाता हैं. ध्यान केंद्र शिविरों को साल भर नियमित रूप से आयोजित करने में समर्पित हैं. इस परंपरा में ध्यान केंद्र स्थापित करने से पहले सभी शिविर कैंप, धार्मिक स्थान, चर्च और इस तरह के रूप में अस्थायी जगहोमें आयोजित किये गये. आज, जहां विपश्यना क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय साधकों द्वारा केंद्र अभी तक स्थापित नहीं किया गया है, ऐसे क्षेत्रों में १० दिन ध्यान शिविर गैर-केंद्र शिविर स्थलों पर आयोजित किया जाता हैं.


१० दिवसीय शिविर विपश्यना साधना के परिचयात्मक शिविर है, जिनमें यह तकनीक हर दिन क्रमशः सिखायी जाती है. यह शिविर श्यामके २ - ४ बजे पंजीकरण और निर्देश के बाद शुरू होती है. उसके बाद १० पूर्ण दिन साधना होती है. शिविर ११वे दिन सुबह ७.३० बजे समाप्त होते है.


यह ७ दिनका विपश्यना शिविर जिनका उम्र ११५ से १९के बिचमे है ऐसे युवक/युवती के लिये है

बच्चोंके शिविर ८ - १२ सालके सभी बच्चोंके लिये खुले है, जो साधना सिखना चाहते है. उनके माता-पिता / पालक साधक होना जरूरी नही हैं.

युवकोंके आनापान शिविर १३ सालसे १८ सालके उम्रके युवकोंके लिये खुले है. उनके माता-पिता / पालक विपश्यना साधक होना जरूरी नही हैं.


विशेष शिविर के लिए योग्यता

पुराने साधकों के संक्षिप्त शिविर (१ - ३ दिवसीय) उन सभी साधकोंके लिए है जिन्होंने स. ना. गोयन्काजी अथवा उनके सहायक आचार्योंके साथ १०-दिवसीय शिविर पूर्ण किया है. शिविर में उपस्थित रहने के लिए सभी पुराने साधकों के आवेदन का स्वागत है. इनमें यह पुराने साधक भी शामिल है, जिनको पिछला शिविर करके कुछ समय हुआ है.


विशेष शिविर के लिए योग्यता

सतिपठ्ठान सुत्त शिविर के लिये १० दिवसिय शिविर जैसी ही समय-सारिणी और अनुशासन-संहिता होती है. इनमें यह अंतर है की टैंप किये हुए श्यामके प्रवचनो में सतिपठ्ठान सुत्तका गौर से अभ्यास किया जाता है. यह प्रमुख पाठ है जिसमें विपश्यनाकी तकनीक सुव्यवस्थित रूप से समझायी गयी है. यह शिविर उन पुराने साधकों के लिए खुले हैं जिन्होने कम से कम तीन १०-दिवसीय शिविर पूरें किये है, पिछले १०-दिवसीय शिविर के बाद अन्य कोई साधना पद्धती का अभ्यास नही किया है, विपश्यना की तकनीक का कम से कम १ साल अभ्यास किया है और जो दैनंदिन जीवन में पंचशील का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं.


 
 

Dhamma.org (धम्मा.ऑर्ग)

प्राईवसी पोलीसी (गोपनीयता नीति) | अद्यनतीकरण की तारिख़ 2025-05-19 18:41:26 UTC

App store us uk Play store badge

Dhamma.org मोबाईल ॲप | तरुणों के लिए आनापान ऐप